औड़िहार : जंक्शन के वेटिंग एरिया में मिला अज्ञात वृद्ध का शव, मचा हड़कंप





औड़िहार। स्थानीय जंक्शन पर एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से बुधवार को सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने तत्काल उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को मर्चरी भेजा गया। बुधवार को जंक्शन के टिकट काउंटर के पास बने वेटिंग एरिया में एक वृद्ध अचेत अवस्था में पड़ा था। काफी देर तक शरीर में कोई हरकत न होने व मक्खियां भिनकने से लोगों को शक हुआ तो सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ जवान पहुंचे और जांच की। हरकत न होने पर तत्काल लेकर अस्पताल आए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। शव देखने से ऐसा लग रहा है कि वृद्ध बीमार रहा होगा और बैठे-बैठे मौत हो गई होगी। उसने आसमानी शर्ट, आधे गले की केसरिया बनियान, भूरे रंग की पैंट व घड़ी पहना था। उसकी उम्र करीब 60 साल लग रही थी। पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त का प्रयास कर रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का सदर क्षेत्र में किया गया स्वागत, किया संबोधित