दिलदारनगर : आकाशीय बिजली गिरने से एक झटके में साफ हो गया पूरा परिवार, 6 माह के मासूम समेत मां-बाप की दर्दनाक मौत से हाहाकार



दिलदारनगर। बीते एक सप्ताह से जिले के मौसम में हुए बदलाव के चलते आखिरकार 3 जानें नाहक ही चली गईं। गुरूवार को भोर से ही जिले के कई क्षेत्रों में तेज बिजली चमकने के साथ ही बारिश हो रही थी। इस बीच थानाक्षेत्र के कर्मा गांव के पास आकाशीय बिजली गिरने से 6 माह के मासूम समेत दंपति की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया, वहीं गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी 30 वर्षीय रविशंकर कुशवाहा अपनी पत्नी 25 वर्षीय सरोज व 6 माह के बच्चे के साथ बाइक से अपने ससुराल सरहुला में अपनी साली के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वहां से वो सभी तड़के ही बाइक से लौट रहे थे। उनका 6 माह का बच्चा अंकुश मां की गोद में था। अभी वो कर्मा गांव के पास ही पहुंचे थे कि हो रही हल्की बारिश के बीच उन पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसमें तीनों झुलस गए और सीधे सड़क पर ही गिर गए। ये देख वहां पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर तत्काल उन्हें अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक झटके में पूरा परिवार साफ होने की घटना का पता चलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। साथ ही परिजनों में हाहाकार मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई मृतक के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट कर रहा था। मृतक के घर पर भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा था और दिल्ली में कोचिंग सेंटर में पढ़ाकर परिवार चलाता था। इस घटना की जिसे भी जानकारी हुई, वो उनके घर या पोस्टमार्टम हाउस की तरफ दौड़ पड़ा। वहीं उसके ससुराल में भी हाहाकार मचा हुआ है।