गाजीपुर : औरंगजेब व सैय्यद गाजी के विवाद के बीच फिर उठी जिले का नाम ‘गाधिपुरी’ करने की आवाज, मुख्यमंत्री से की गई मांग





गाजीपुर। बीते दिनों औरंगजेब सहित सैय्यद सालार मसूद गाजी को लेकर उपजे विवाद के बीच गाजीपुर जिले का नाम गाधिपुर या गाधिपुरी करने की आवाज उठने लगी है। इस बाबत युवा शक्ति क्रांति सेना के अध्यक्ष पीयूष पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जिले का नाम गाधिपुरी करने की मांग की है। पत्रक में बताया कि महर्षि विश्वामित्र के पिता राजा गाधि के नाम पर जिले का नाम गाधिपुरी था। लेकिन कालांतर में मुस्लिम आक्रांता सैय्यद गाजी के नाम पर जिले का नाम गाजीपुर कर दिया गया। कहा कि गाधिपुरी के साथ एक और इतिहास जुड़ा है। गाधिपुरी की धरती ही महर्षि विश्वामित्र की पुत्री शकुंतला के पुत्र भरत की क्रीड़ास्थली थी और उन्हीं भरत के नाम पर देश का नाम भारत पड़ा है। ऐसे में इतने महान इतिहास के साथ किया गया ऐसा खिलवाड़ गलत है। उन्होंने गाजीपुर का नाम बदलकर गाधिपुरी करने की मांग की है। ताकि जिले व देश के इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर को पुर्नस्थापित किया जा सके। कहा कि ऐसा करने से न केवल हमारी समृद्ध विरासत सम्मानित होगी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ने का मौका मिलेगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : स्टॉपेज के कन्फ्यूजन में सवार सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कूद पड़ा माली, घुटने तक कट गया पैर, मचा कोहराम
दिलदारनगर : आकाशीय बिजली गिरने से एक झटके में साफ हो गया पूरा परिवार, 6 माह के मासूम समेत मां-बाप की दर्दनाक मौत से हाहाकार >>