सैदपुर : स्टॉपेज के कन्फ्यूजन में सवार सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कूद पड़ा माली, घुटने तक कट गया पैर, मचा कोहराम



सैदपुर। क्षेत्र के औड़िहार जंक्शन पर गुरूवार को तड़के साढ़े 4 बजे गंभीर हादसा हो गया। जब स्टॉपेज के अंजाने में ट्रेन में सवार माली ट्रेन से कूद पड़ा और इसी चक्कर में उसका एक पैर घुटने से ही कट गया। घटना के बाद आरपीएफ ने उन्हें सैदपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। चौबेपुर के धौरहरा गांव निवासी 40 वर्षीय बेचू माली पुत्र प्रेमचंद फूल माला बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है। जिसके चलते वो रोजाना वाराणसी मंडी से फूल माला लाकर बेचता है। रोज की तरह वो फूल माला लेकर लौट रहा था और अंजाने में वो एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार हो गया। उक्त ट्रेन कादीपुर में नहीं रूकी तो उसे लगा कि औड़िहार में रूकने पर वो उतर जाएगा और वहां से सड़क मार्ग से घर चला जाएगा। लेकिन सुपरफास्ट एक्सप्रेस औड़िहार में भी नहीं रूकी तो उतरने के लिए उसने चलती ट्रेन से कूदने का फैसला किया और कूदने के चक्कर में वो फिसलकर ट्रेन के नीचे आ गया और उसका एक घुटने से कटकर अलग हो गया। इधर चीख पुकार सुनकर जुटे यात्रियों ने तत्काल आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे बेहद गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद रोते बिलखते हुए उसके परिजन भी अस्पताल पहुंचे।