सैदपुर : रिश्तेदारी से लौट रहे वृद्ध की पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर हुई मौत, मचा कोहराम, चर्चाएं व्याप्त



सैदपुर। थानाक्षेत्र के विशुनपुर लमही गांव में बीती देररात में ट्रेन से कटकर वृद्ध ने अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जखनियां के नारायणपुर लीलापुर गांव निवासी 75 वर्षीय उदयनाथ अपने एक रिश्तेदार के यहां साइकिल से आए थे और दिन भर रहने के बाद देररात में घर लौट रहे थे। इस बीच वो घर जाने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहे थे। तभी ट्रेन आ गई और पटरी को साइकिल समेत पार करने के हड़बड़ाहट में ट्रेन उन्हें दो हिस्सों में बांटती हुई निकल गई। वहीं मौके मिले क्षत विक्षत शव को देखने से साफ पता चल रहा था कि वृद्ध पटरी पर लेट गए थे और ट्रेन उन्हें दो हिस्सों में बांटती हुई निकल गई है। इधर घटना के बाद परिजनों को पता चला तो उनमें कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उनकी शिनाख्त की और शव को लेकर थाने आए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।