सैदपुर : नवाचारी शिक्षण विधियों के प्रयोग आधारित प्रशिक्षण शिविर का समापन, उप शिक्षा निदेशक ने की कक्षा को और रोचक बनाने की अपील



सैदपुर। नगर स्थित डायट सभागार में चल रहे माध्यमिक शिक्षकों के नवाचारी शिक्षण विधियों के प्रयोग आधारित 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। इस दौरान प्राचार्य कोमल यादव ने कहा कि अपने कक्षा शिक्षण में नवाचार का प्रयोग करते हुए कक्षा शिक्षण को प्रभावी बनाएं। कक्षा शिक्षण के दौरान शिक्षक छात्र को सक्रिय रखें, ताकि छात्र अधिगम अधिक से अधिक हो सके। कहा कि कक्षा शिक्षण के दौरान छात्रों के सभी पक्षों के विकास पर बल देना होगा। इसके लिए अपने शिक्षण के दौरान नवाचारी शिक्षण विधियों का प्रयोग करना होगा। छात्रों में मूल्य एवं नैतिक विकास पर भी बल देने की अपील की। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रुप में डायट प्रवक्ता डॉ अनामिका, शिवकुमार पाण्डेय, डॉ अर्चना सिंह, राजवंत सिंह व राकेश यादव ने प्रशिक्षण प्रदान किया। नोडल डॉ सर्वेश कुमार राय ने कहा कि शिक्षकों को अपनी शिक्षण विधा में परिवर्तन करने की आवश्यकता है। उन शिक्षण विधियों का प्रयोग करना है, जिससे छात्र अधिक सक्रिय होकर अधिगम कर सकें। इस मौके पर निधि सोनकर, सुमन तिवारी, डॉ साजिया रशीदी, आलोक तिवारी, डॉ मंजर कमाल, बृजेश कुमार, आलोक कुमार आदि रहे। आभार अभय चंद्रा ने ज्ञापित किया।