घर के सामने से भैंस खोलकर फरार हुए चोर, बछड़े की पुकार से खुली नींद



जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के महार गांव में बीती रात चोर घर के बाहर बंधी भैंस मैजिक में लादकर फरार हो गए। हालांकि भैंस के बछड़े की आवाज सुनकर लोगों की नींद खुल गई और वो दौड़े तो चोर बछड़े को छोड़कर फरार हो गए। गांव निवासी कमला यादव के घर के बाहर करीब 70 हजार कीमत की भैंस और उसका बछड़ा बंधा था। बीती रात मैजिक से पहुंचे चोरों ने गांव के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी और भैंस व बछड़े को खूंटे से खोलकर ले जा रहे थे कि तभी बछड़ा वहां से भागने लगा और कमला के घर के बाहर जाकर आवाज करने लगा। उनकी नींद खुली तो भैंस गायब देख कमला हैरान रह गए। इसके बाद शोर मचाया तो चोर भैंस को गाड़ी में लादकर सिखड़ी बाजार की तरफ फरार हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। अगले दिन थाने में तहरीर दी गई।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज