भांवरकोल : संदिग्ध हाल में आग का गोला बनी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम, तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त





भांवरकोल। थानाक्षेत्र के लोचाइन स्थित दहिनवर मौजा निवासिनी गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। गांव निवासिनी 25 वर्षीय ज्ञानती देवी पत्नी चंदन ठाकुर बुधवार की रात अपने 2 बच्चों के साथ छत पर बने कमरे में सोने गई थी। इस बीच संदिग्ध परिस्थितियों में वो झुलसने लगी। ये देख परिजनों ने आनन फानन में आग का गोला बन चुकी ज्ञानती के शरीर पर लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया और उसे फौरन लेकर जिला अस्पताल गए। जहां उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : बरेसर व करीमुद्दीनपुर पुलिस ने हॉफ एनकांउटर में 25 हजार के ईनामियां गैंगस्टर को किया घायल, गिरफ्तार
सादात : समता पीजी कॉलेज के शिविरार्थियों ने गांवों में चलाया स्वच्छता अभियान, ग्रामीणों को किया जागरूक >>