गाजीपुर : बरेसर व करीमुद्दीनपुर पुलिस ने हॉफ एनकांउटर में 25 हजार के ईनामियां गैंगस्टर को किया घायल, गिरफ्तार





गाजीपुर। बरेसर व करीमुद्दीनपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बीती रात एक 25 हजार रूपए के ईनामियां गैंगस्टर का हॉफ एनकाउंटर करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। बीती रात सूचना के आधार पर करीमुद्दीनपुर कोतवाल वीरेंद्र बरवार ने एक बदमाश को पकड़ने के लिए उसका पीछा शुरू किया। पुलिस को अपने पीछे देख बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए कामूपुर अंडरपास के रास्ते बाराचंवर से जहूराबाद की तरफ भागने लगा। जिसके बाद वायरलेस पर सूचना पाकर बरेसर एसओ संतोष पाठक सिपाह पुलिया के पास पहुंचे। उसी समय सामने से बाइक से आ रहे बदमाशों को रोका तो आगे और पीछे पुलिस को देखकर बदमाश माटा की तरफ मुड़ गए और गिर गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी गोली बदमाश के पैर में लगी और वो गिर गया। जिसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसे लेकर अस्पताल गए। उसने अपना नाम महावीर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी गंधपा, करीमुद्दीनपुर बताया। उसके पास से अवैध कट्टा व कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए बदमाश पर गैंगस्टर सहित 5 मुकदमे दर्ज हैं। लंबे समय से फरार होने के चलते उस पर पुलिस ने 25 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। टीम में दोनों थानों के प्रभारियों सहित बरेसर के एसआई कृष्ण कुमार पाण्डेय व करीमुद्दीनपुर के एसआई बालमुकुन्द दूबे रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दिलदारनगर : आकाशीय बिजली गिरने से एक झटके में साफ हो गया पूरा परिवार, 6 माह के मासूम समेत मां-बाप की दर्दनाक मौत से हाहाकार
भांवरकोल : संदिग्ध हाल में आग का गोला बनी विवाहिता की इलाज के दौरान मौत, मचा कोहराम, तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त >>