पिता का हत्यारा कलयुगी पुत्र गिरफ्तार, सम्पत्ति के लिए की थी पिता की हत्या
दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के फुल्ली चट्टी से पुलिस ने शुक्रवार की भोर में पिता की हत्या के आरोपित पुत्र को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद कर कलयुगी पुत्र को जेल भेज दिया। गुरुवार को फुल्ली गांव निवासी शहमीर अंसारी (55) की उनके सगे बड़े पुत्र अजहर अंसारी से सम्पत्ति विवाद के चलते सिर पर बांस के डंडे से प्रहार कर बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ही शहमीर की मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस वहीदन खातून की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश में जुट गई थी। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि घटना के दिन से ही थाने की एक टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई थी और अभियुक्त का मोबाइल भी सर्विलांस पर लगा दिया गया था लेकिन अभियुक्त द्वारा बार-बार मोबाइल बंद कर देने के कारण उसकी सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी शुक्रवार की भोर में अचानक मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त अजहर अंसारी फूली चट्टी पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है। जिसके बाद वरिष्ठ उपनिरीक्षक पवन कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, कां मंगल यादव व विजय यादव के साथ मौके पर पहुंच कर अभियुक्त अजहर अंसारी पुत्र शाहमीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी उसके घर से बरामद कर लिया गया।