घर-घर से कचरा जुटाकर सफाई करने के साथ राजस्व प्राप्ति की तरफ भी बढ़ रहा नगर पंचायत, कचरे से कमाई में जुटे कर्मी
सैदपुर। स्थानीय नगर पंचायत द्वारा नगर के कचरा प्रबंधन के लिए अपनाई जा रही नई कचरा प्रबंधन विधि, नगर पंचायत में सफल होती प्रतीत नजर आ रही है। लेकिन कचरे से निकली बिक्री योग्य वस्तुओं की बिक्री अब भी नगर पंचायत के लिए चुनौती बनी हुई है। नगर के घरों से ठोस व गीला कचरा अलग अलग इकट्ठा करने और उसमें से विभिन्न प्रकार की चीजों को अलग-अलग कर, उसे रिसाईकल करने अथवा दूसरे कामों में उपयोग लायक बनाने का काम सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। कुछ ही महीनों में नगर पंचायत नगर से इकट्ठा किए गए कचरे से हजारों रुपए मूल्य के बाल, फलों के छिलके, प्लास्टिक, सीसा, लोहा, कागज आदि बेचने के लिए पैकिंग कर तैयार कर चुका है। खास बात यह है की जलकल परिसर स्थित कचरा पृथक्करण सेंटर में यह सब काम, बिना किसी दुर्गंध और गंदगी के सावधानी पूर्वक किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र की देखरेख में यह कार्य संचालित हो रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि अब तक तो सब कुछ ठीक है, लेकिन कचरे से अलग किए गए दोबारा प्रयोग में आने लायक सामानों की बिक्री के लिए हमें खरीदार नहीं मिल पा रहे हैं। फिर भी इनकी बिक्री के लिए हम अलग-अलग तरह के कई खरीदारों के संपर्क में है। नगर के लोग नगर से अलग-अलग कचरे के डोर टू डोर उठान में अपना अच्छा सहयोग कर रहे हैं। जल्द ही यह लोगों की आदत में शामिल हो जाएगा, जिससे हमारा नगर साफ सफाई के मामले में जनपद और प्रदेश में अच्छा स्थान हासिल कर पाएगा।