पतियों को समझा-बुझाकर कराई गई 5 परिवारों की विदाई, 3 पारिवारिक वाद हुए बंद
गाजीपुर। क्षेत्र के पुलिस लाइन में रविवार को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पारिवारिक वाद निस्तारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिवशंकर तिवारी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में कुल 22 पारिवारिक वाद प्रस्तुत हुए। जिसमें नसरीन जाहिरा पत्नी जाहिद अली निवासी मुक्तिपुरा थाना कोतवाली सदर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति जबर्दस्ती उसके बच्चों और उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिए हैं, इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। प्रियंका गुप्ता पत्नी मंतोष गुप्ता निवासी सुखडेहरां थाना भांवरकोल गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति अपनी मां तथा पिता के द्वारा उसकी शिकायत करने पर उससे हमेशा दूरी बनाए हुए हैं इस पर पति को समझा कर विदाई कराई गई। ज्योति राजभर पत्नी सुनील राजभर निवासी मोतीपुर पाही थाना सैदपुर पुलिस चौकी भितरी गाज़ीपुर की शिकायत थी कि उसके पति उसके चरित्र पर लांछन लगाकर उससे दूरी बनाए हुए हैं, इस पर पति को समझा-बुझाकर विदाई कराई गई। रंजू देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी गहमर एइठी गोइठी थाना गहमर गाजीपुर की शिकायत थी कि उसके पति का अवैध संबंध उसके पड़ोसन से है, इस पर पति को समझाकर विदाई कराई गई। नीतू देवी पत्नी अरविंद कुमार निवासी खानपुर थाना खानपुर गाजीपुर की शिकायत की थी उसके पति उसके विचारों से तालमेल नहीं रखते हैं इस पर पति को समझा-बुझाकर विदाई कराई गई। कुशलता के बाद तीन पारिवारिक विवाद बंद कर दिए गए एवं दो पारिवारिक विवाद विधिक कार्यवाही के बाद बंद कर दिए गए। शेष प्रकरण के निस्तारण के लिए 28 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में वीरेंद्र नाथ राम, प्रभारी निरीक्षक सरिता गुप्ता, सुमन त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी रंभा सिंह, आरक्षी रागिनी चौबे आदि रहे।