कैडेटों ने सिद्धपीठ व बस्ती में चलाया अभियान, सफाई कर लोगों को किया मतदान को जागरूक





जखनियां। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में शनिवार को सन साइन पब्लिक स्कूल के कैडेटों ने क्षेत्र के भुड़कुड़ा सिद्धपीठ व प्राथमिक विद्यालय कुड़िला पर सफाई अभियान चलाया। इसके अलावा उन्होंने कुड़िला गांव की दलित बस्ती में मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली। टीम प्रमुख अखिलेश ने दलित बस्ती में लोगों को मतदान की महत्ता समझाई और उसका उपयोग करने को कहा। कहा कि मतदान ही राष्ट्र को मजबूत करने का एकमात्र जरिया है। हर मतदाता को अधिकार है वो अपने मत का प्रयोग करके देश व प्रदेश को एक स्थिर व सशक्त सरकार दे। इसके पश्चात उन्होंने बस्ती में सफाई करते हुए महिलाओं को दहेज उन्मूलन, नशा उन्मूलन आदि के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में दो यूनिट के 80 कैडेटों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय, साधना, मंशा, प्रीति, रजनीश कुमार, गुड़िया यादव, माया चौहान, संजय चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चोरियों का खुलासा न होने से व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, कोतवाल के सामने थाने में लगाए हाय-हाय के नारे, दी 7 दिनों की आखिरी मोहलत
नई चयनित आशाओं का 5 दिवसीय नवजात प्रशिक्षण कार्यक्रम खत्म, प्रसव पूर्व से लेकर जन्म के 42 दिनों तक के कार्यप्रणाली की दी गई जानकारी >>