नई चयनित आशाओं का 5 दिवसीय नवजात प्रशिक्षण कार्यक्रम खत्म, प्रसव पूर्व से लेकर जन्म के 42 दिनों तक के कार्यप्रणाली की दी गई जानकारी
जखनियां। शासन के निर्देश पर नई चयनित आशाओं के लिए चल रहे 5 दिवसीय गृह आधारित नवजात शिशु प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जिसमें स्वास्थ शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बच्चों का वजन लेने की कुशलता, उनका तापमान मापने, हाथ धोने, नवजात शिशु को जन्म से 42 दिनों तक कंबल में लिपटा कर रखने, सही ढंग से स्तनपान कराने आदि की जानकारी दी। एचईओ ने गर्भवती महिलाओं को पूर्व प्रसव व प्रसव के पश्चात में आने वाली जटिल लक्षणों की पहचान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने आशाओं को चेताया कि प्रसव के बाद शिशु को मां का पहला दूध किसी भी हाल में समय से दिलवाएं। ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके। बताया कि रविवार को सीएचसी पर दूसरी चयनित 30 आशाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस मौके पर प्रशिक्षक डॉ. योगेंद्र यादव, डॉ. मनीष वर्मा, इंद्रदेव, अनीता यादव आदि रहे।