चोरियों का खुलासा न होने से व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, कोतवाल के सामने थाने में लगाए हाय-हाय के नारे, दी 7 दिनों की आखिरी मोहलत





सैदपुर। नगर के एलआईसी कार्यालय के बगल में स्थित मोबाइल की दुकान में 6 दिनों पूर्व हुई भीषण चोरी के मामले में अब तक खुलासा न हो पाने व अल्टीमेटम का समय खत्म होने के बाद आखिरकार शनिवार को नगरवासियों का धैर्य टूट ही गया और उद्योग व्यापार समिति के नेतृत्व में सैकड़ों दुकानदारों ने मुख्य बाजार से पैदल मार्च किया और करीब आधे घंटे तक थाने का घेराव किया। इसके बाद 7 दिन का समय देकर खुलासे की मांग की। सौरभ मोबाइल सेंटर पर हुई लाखों की चोरी के मामले में पुलिस अब तक किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। इसके अलावा अब तक अन्य कई चोरियां भी हो चुकी हैं, जिसमें पुलिस ने एक चोरी का खुलासा किया लेकिन बाकी के मामले नहीं खुल सके। लगातार हो रही चोरियों के विरोध में शनिवार को उद्योग व्यापार समिति के नेतृत्व में सभी व्यापारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉम्प्लेक्स में जुटे और शाम साढ़े 4 बजे वहां से नारेबाजी करते हुए पैदल ही कोतवाली तक पहुंचे। इस दौरान वो पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे। मुख्य बाजार, राजमार्ग से होते हुए वो कोतवाली पहुंचे और वहां पर कोतवाली का घेराव कर दिया। इसके बाद कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य के सामने ही पुलिस प्रशासन हाय हाय के नारे लगाते हुए एसपी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। अध्यक्ष विकास बरनवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा अब तक कुछ न किया जाना इस तस्वीर को साफ करता है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। पीड़ित सौरभ जायसवाल ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सोई हुई है। जिस तरह से चोरी हुई है वो चोरी नहीं बल्कि डकैती है। क्योंकि जहां पर चोरी हुई है वहां आस पास आधा दर्जन बैंक होने व कई महत्वपूर्ण केंद्र होने के चलते वो जगह बेहद संवेदनशील है। वहीं से कुछ दूरी पर दो-दो पिकेट लगती हैं। इसके बावजूद भोर के साढ़े 4 बजे चोरी हो जाना, पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है। कोतवाल के सामने ही उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर पुलिसिंग होनी है तो आखिर ऐसी पुलिस का क्या काम। कहा कि अगर वो सामान को अपने साथ घर भी ले जाएं और किसी दिन उनसे लूट हो जाए तो भी पुलिस कहेगी कि आप सामान को घर क्यों ले जा रहे थे। अनुराग जायसवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं पुलिस की साख पर बट्टा हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ राजीव द्विवेदी ने सभी को समझाया बुझाया। सार्वजनिक रूप से ये कहा कि वो चोरी न होने की गारंटी तो नहीं लेते लेकिन घटनाओं का खुलासा करने की गारंटी लेते हैं। जिसके बाद उनके कहने पर व्यापारियों ने 7 दिनों की मोहलत दी और खुलासा न होने पर बड़ा धरना करने की चेतावनी दी। इस मौके पर अविनाश बरनवाल, सौम्यप्रकाश बरनवाल, संजय जायसवाल, सभासद आलोक यादव, सुनील यादव, राजकुमार वर्मा, लकी खान, सुनील यादव, हिमांशु सोनी, बृजेश जायसवाल, रोहित गुप्ता, मोहित मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, अमित साहू, आशीष लोहिया, अशोक कांस्यकार, रमेश यादव समेत कई व्यवसायी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रामलीला समिति की जमीन पर दबंग कर रहा अवैध कब्जा, कब्जा कराने का आरोप लगाकर हिंदु युवा वाहिनी ने तहसीलदार का किया घेराव
कैडेटों ने सिद्धपीठ व बस्ती में चलाया अभियान, सफाई कर लोगों को किया मतदान को जागरूक >>