रामलीला समिति की जमीन पर दबंग कर रहा अवैध कब्जा, कब्जा कराने का आरोप लगाकर हिंदु युवा वाहिनी ने तहसीलदार का किया घेराव





सैदपुर। क्षेत्र के सैदपुर भितरी गांव में रामलीला की जमीन पर अवैध कब्जे व उक्त जमीन पर तहसीलदार द्वारा अवैध रूप से काम कराने के आरोप के साथ शनिवार को हिंदु युवा वाहिनी व ग्रामीणों ने तहसील परिसर में तहसीलदार दिनेश कुमार का घेराव किया और एसडीएम से मिलकर शिकायत की। सैदपुर भितरी गांव में रामलीला समिति की जमीन है और उस पर गांव का ही एक दबंग कब्जा कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने 2016 में उक्त जमीन पर अपनी हौदी रखकर भैंस बांध दिया था। उस समय किसी ने ये सोचकर कुछ नहीं कहा कि जल्द ही हटा लेगा। लेकिन बाद में उक्त व्यक्ति जमीन पर कब्जा करने लगा। हिंदु युवा वाहिनी के नगर संयोजक मोहित मिश्र व नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने तहसीलदार पर आरोप लगाया कि वो कब्जा करने वाले के साथ मिलकर उक्त जमीन पर उसका निर्माण पूरा कराना चाह रहे थे और इसके लिए वो शुक्रवार को गांव में पहुंचकर बाकायदा काम शुरू कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद हिंदु युवा वाहिनी की मांग पर जिलाधिकारी ने हस्तक्षेप कर जांच तक काम रूकवाने का निर्देश दिया। इसके बाद शनिवार को वाहिनी के कार्यकर्ता व ग्रामीण जिलामंत्री प्रमोद नाथ के नेतृत्व में तहसील में पहुंचकर तहसीलदार दिनेश कुमार का घेराव करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद एसडीएम विक्रम सिंह से तहसीलदार की शिकायत करते हुए जमीन की नापी कराने की मांग की। आरोप लगाया कि तहसीलदार खुलेआम ये कह रहे हैं कि वो जब तक हैं, उक्त जमीन पर अवैध कब्जा करा देंगे। जिसके बाद एसडीएम विक्रम सिंह ने भरोसा देते हुए कहा कि जमीन पर वो अवैध कब्जा नहीं होने देंगे और जल्द ही उसकी नापी कराकर उस हुए अवैध कब्जे को हटवाएंगे। इस मौके पर मोहित मिश्र, आशीष श्रीवास्तव, भोला गुप्ता, किशन पांडेय, सूर्यांश जायसवाल, राहुल विश्वकर्मा, सौरभ चौबे, शनि यादव, राज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मीटर रीडर की जांच में बिना मीटर बिजली उपभोग करते मिले कनेक्शनधारी, ओवरलोडिंग की भी मिली शिकायत
चोरियों का खुलासा न होने से व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, कोतवाल के सामने थाने में लगाए हाय-हाय के नारे, दी 7 दिनों की आखिरी मोहलत >>