मीटर रीडर की जांच में बिना मीटर बिजली उपभोग करते मिले कनेक्शनधारी, ओवरलोडिंग की भी मिली शिकायत





जखनियां। क्षेत्र के गौरा खास गांव में शनिवार को मीटर रीडर द्वारा जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव में दर्जनों ऐसे कनेक्शनधारक उपभोक्ता मिले, जो बिना मीटर लगाए विद्युत उपभोग कर रहे थे। वहीं कुछ उपभोक्ता ऐसे मिले जो एक किलोवाट लोड पर पंपिंग सेट व चक्की चला रहे थे। जिसके बाद उन्होंने जेई को सूचना दी। शनिवार को मीटर रीडर हरिवंश ने गांव में कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान विभाग द्वारा मीटर लगवाना अनिवार्य किए जाने के बावजूद कईयों ने मीटर नहीं लगवाया था। जिसके बाबत उन्होंने जेई कुलदीप को सूचना दी। जेई ने कहा कि जिनके अब तक मीटर नहीं लगे हैं, उनके खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए वो तत्काल उपकेंद्र पर जाकर मीटर लगवा लें। बताया कि गांव में करीब 200 मीटर लगाए गए हैं लेकिन अधिकांश लोग मीटर का प्रयोग न कर अवैध रूप से कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाज के लिए कुछ कर गुजरने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करेगा मिशन शक्ति अभियान, योगदानों का होगा प्रचार
रामलीला समिति की जमीन पर दबंग कर रहा अवैध कब्जा, कब्जा कराने का आरोप लगाकर हिंदु युवा वाहिनी ने तहसीलदार का किया घेराव >>