मोबाइल की दुकान में चोरी का पर्दाफाश न होने से फूटेगा लोगों का गुस्सा, जुलूस निकालकर धरना देंगे नागरिक





सैदपुर। नगर में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश न होने से व्यापारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। प्रशासन की सुस्ती के चलते व्यापारियों का आक्रोश अब फूटने के कगार पर है। बीते दिनों नगर में लगातार हो रही चोरियों के बाद उद्योग व्यापार समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि शनिवार को नगरवासी पंडित दीनदयाल उपाध्याय कटरा से जुलूस निकालेंगे और फिर कोतवाली पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। अध्यक्ष विकास बरनवाल ने कहा कि मोबाइल व्यवसायी सौरव जायसवाल की दुकान में हुई चोरी के पांच दिनों बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस द्वारा केवल मौखिक आश्वासन दिया जा रहा है। कहा कि सीसी टीवी फुटेज में चोरों का चेहरा साफ दिखाई पड़ने के बावजूद पुलिस पता लगाने में नाकाम है। कहा कि मोबाइल के दुकान में हुई चोरी के बाद ब्लॉक मुख्यालय, ट्रैक्टर एजेंसी, वार्ड पांच निवासी माशूक अली के यहां चोरी हुई। इसके अलावा दो अन्य जगहों पर चोरी का प्रयास हुआ। इससे नगरवासी भयभीत हैं। बताया कि शनिवार को निकाला गया विरोध जुलूस मुख्य बाजार से होते हुए पकड़ी, राजमार्ग होते हुए थाने पर पहुंचेगा। इस मौके पर संरक्षक विनीत जायसवाल, संजय जायसवाल, राजेश मौर्य, पंकज श्रीवास्तव, अनूप जायसवाल, सौरव जायसवाल, सुरेश जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< टीएलएम मेले में मेजबान मखदुमपुर को मिला पहला स्थान, बीएसए ने किया स्मार्ट क्लास व मेले का उद्घाटन
रफ्तार का कहर : अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जीजा के घर जा रहे आईटीआई छात्र को रौंदा, मौत के बाद मचा कोहराम >>