जखनियां : पुलिस व आरपीएफ की मुस्तैदी ने किसानों के रेल रोको आंदोलन को बनाया विफल, बेटिकट समेत ट्रेन से कॉलेज जाने वालों को भी पुलिस ने हटाया





जखनियां। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा गुरूवार को बुलाए गए देशव्यापी रेल रोका आंदोलन के क्रम में कस्बे में पुलिस हाई अलर्ट पर रहा। इस दौरान गुरूवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पूरी तरह से छावनी में तब्दील नजर आ रही थी। संयुक्त किसान मोर्चा और सीपीआई के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह के नेतृत्व में कस्बे में रेल रोको चक्का जाम कार्यक्रम आयोजित था। जिसके चलते भुड़कुड़ा क्षेत्राधिकारी महमूद अली, कोतवाल अनुराग कुमार ने रात में ही जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह को घर में ही नजरबंद कर दिया। इसके बाद सुबह 7 बजे से ही रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस व आरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए थे। बिना टिकट प्लेटफार्म पर जाने वाले लोगों को पुलिसकर्मी सख्ती से हटा रहे थे। यहां तक कि रोजाना ट्रेन से पढ़ाई करने सादात जाने वाले करीब 50 की संख्या में छात्रों को भी ऐहतियात की दृष्टि से स्टेशन पर नहीं जाने दिया गया। पुलिसकर्मी झुंड में बैठे महिला और पुरुषों पर भी नजर रखे हुए थी। इसके अलावा शादियाबाद, सादात, बहरियाबाद आदि थानों के थानाध्यक्ष मय फोर्स व मऊ आरपीएफ के एसआई मनोज कुमार शुक्ला, जीआरपी के औड़िहार चौकी प्रभारी सुरेश कुमार साहनी आदि रहे। सुरक्षा के लिए एक कंपनी पीएसी व रिजर्व पुलिस भी तैनात थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24वां रैंक पाकर एसडीएम बने अविनाश, दो वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर हुए हैं पिता
अपनी झूठी शान बचाने को काले कृषि कानूनों को खत्म नहीं कर रही सरकार, पीएम बनने के बाद किसानों का दर्द भूल चुके हैं मोदी - सुनील राम >>