सैदपुर : टीएलएम मेले में मेजबान पोखरा प्रावि को बीएसए के हाथों मिला विजेता का पुरस्कार, सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण
सैदपुर। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में छात्रों के शिक्षण को शिक्षण अधिगम सामग्री के प्रयोग से अधिक रोचक एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक विद्यालयों के प्रत्येक शिक्षकों द्वारा बिना खर्च के नवाचार द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री बनाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को क्षेत्र के सौना न्याय पंचायत के शिक्षकों द्वारा पोखरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर टीएलएम मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व फ़ीता काटकर किया। इसके पश्चात बीएसए ने प्रत्येक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा लगाए गए टीएलएम स्टॉल पर जाकर उनकी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनसे उनके सामग्री के बारे में भी जानकारी ली। बेहतर संरचना पर उन्होंने शिक्षकों की सराहना भी की। कहा कि कक्षा शिक्षण के दौरान अध्यापकों द्वारा निर्मित ये टीएलएम छात्रों के अधिगम को सुदृढ़ बनाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होंगे और बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास होगा। इस दौरान कार्यक्रम के निर्णायक एआरपी रामजीत यादव, अवनीश यादव व पीयूष श्रीवास्तव द्वारा मेजबान प्राथमिक विद्यालय पोखरा को प्रथम, कंपोजिट विद्यालय परतापीपुर को द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय लोहज़रा व प्राथमिक विद्यालय सौना को संयुक्त रूप से तृतीय घोषित किया। इसके पश्चात बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय पोखरा में कम्पोज़िट राशि एवं प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के सुंदरीकरण के कार्य का भी लोकार्पण किया। उन्होंने विद्यालय को आकर्षक बनाकर कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापिका निर्मला प्रसाद की तारीफ की। उम्मीद जताया कि जल्द ही यह विद्यालय मॉडल स्कूल की श्रेणी में शामिल होकर जनपद का मान बढ़ाएगा। इस मौक़े पर बीईओ मनोज शर्मा, प्राशिसं के ज़िलाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश यादव, एआरपी अभिषेक यादव, विजय अमृतराज यादव, रामजीत यादव, संकुल शिक्षक धनंजय यादव, आनंद सिंह आदि रहे। संचालन ब्लाक मंत्री इसरार अहमद सिद्दीक़ी ने किया।