बहरियाबाद : टीएलएम मेला लगाकर शिक्षकों ने दिखाई प्रतिभा, अधिगम सामग्री के महत्व की दी जानकारी





बहरियाबाद। स्थानीय कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर बुधवार को न्याय पंचायत स्तरीय शिक्षण अधिगम सामग्री मेला का आयोजन किया गया। मेले में कुल 13 विद्यालयों द्वारा स्टॉल लगाकर शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वनिर्मित टीएलएम का प्रदर्शन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने प्रत्येक विद्यालय के स्टालों का अवलोकन कर शिक्षकों से टीएलएम के बारे में जानकारी ली। कहा कि शिक्षण कार्य में शिक्षण अधिगम सामग्री का विशेष महत्व है। शिक्षकों द्वारा टीएलएम का प्रयोग कर अध्यापन कार्य करने से बच्चे आकर्षित होकर सहजता एवं सरलता के साथ सीखते हैं, साथ ही शिक्षण कार्य भी रूचिपूर्ण हो जाता है। परिणामस्वरूप जो बच्चे सीखते हैं वो उनके लिए स्थायी ज्ञान हो जाता है। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मेले में चकफरीद प्राथमिक विद्यालय को प्रथम, प्रावि आसपुर को द्वितीय व कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरियाबाद को तृतीय स्थान मिला। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वंशराज यादव, एआरपी रमाशंकर सिंह, राजेश यादव, संदीप सिंह सोनू, दानिश वरा, संकुल शिक्षक अवनी कुमार, सुमन चौहान, वीरेन्द्र राम, रामअवध यादव, अवधेश चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीमापार : टीएलएम से बच्चों की अधिगम क्षमता का होता है विकास, मेले में बरहपार नसरतपुर रहा अव्वल
सैदपुर : टीएलएम मेले में मेजबान पोखरा प्रावि को बीएसए के हाथों मिला विजेता का पुरस्कार, सुंदरीकरण कार्य का लोकार्पण >>