नसीरपुर में 6 सालों में भी नहीं बन सका 479 लाख का फायर स्टेशन, वेद फाउंडेशन समेत 3 संगठनों का पत्रक लेकर मंत्री तक पहुंचे अनुराग
सैदपुर। बीते दिनों नगर के तहसील मुख्यालय के सामने स्थित दुकानों में हुई अगलगी के मामले में नगर की कई संस्थाओं के तत्वावधान में नगर निवासी अनुराग जायसवाल द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को पत्रक देकर नसीरपुर सेहमलपुर में बन रहे फायर स्टेशन को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की मांग की। बीते दिनों तहसील के सामने मोबाइल व फोटो स्टेट की 3 दुकानों में आग लगने से करीब 18 लाख रूपयों का सामान राख हो गया था। दुकानदारों ने कर्ज लेकर दुकान किया था। वहीं कुछ दिनों पूर्व लॉकडाउन में मुख्य बाजार स्थित रजनीश झुनझुनवाला की दुकान में आग लगने से जहां करोड़ों का नुकसान हुआ था, वहीं रजनीश की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई थी। दोनों मामलों में सैदपुर या आसपास फायर स्टेशन की कमी काफी खली थी। गौरतलब है कि नसीरपुर सेहमलपुर में फायर स्टेशन का निर्माण हो रहा है और अधूरा है। लेकिन वो फायर स्टेशन भी अब तक शासन प्रशासन की लापरवाहियों व अनदेखी की भेंट चढ़ा हुआ है और अब तक पूरी तरह से अधूरा ही है। जिसके बाद उद्योग व्यापार समिति के संरक्षक विनीत जायसवाल, वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव व अनुराग जायसवाल ने अधूरे फायर स्टेशन का निरीक्षण भी किया और उसकी तस्वीरें लेकर आगे भेजा। ऐेसे में उसके निर्माण को पूरा करने के लिए श्रीवेद फाउंडेशन, वेद इंटरनेशनल स्कूल व भारत जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में अनुराग जायसवाल द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री आनंद शुक्ल को पत्रक देकर स्टेशन को बनवाने की मांग की है। पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि 2015 में 479.17 लाख की लागत से फायर स्टेशन बन रहा है और वो 40 फीसदी बन भी चुका है लेकिन अब वो अधूरा पड़ा हुआ है। मांग किया कि इस फायर स्टेशन को तत्काल बनवाकर जनता को समर्पित किया जाए। गौरतलब है कि बीते दिनों नगर में हुई आगजनी के बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल के एमडी पंकज श्रीवास्तव व समाजसेवी अनूप जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर नगर पंचायतकर्मी सुनील की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पाया था।