अज्ञात बदमाशों ने की खेत से लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या, चश्मदीद छोटे भाई ने दी दंपति व उसके पुत्र के खिलाफ नामजद तहरीर





नन्दगंज। थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव में सोमवार की देरशाम अज्ञात बदमाशों ने किसान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को अस्पताल पहुंचाया और बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। घटना के बाबत छोटे भाई ने पड़ोसी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। गांव निवासी चंद्रबली यादव 52 खेती कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। छोटे भाई राकेश यादव द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, सोमवार को वो और चंद्रबली खेत में गए थे और देरशाम करीब 7 बजे वापस लौट रहे थे। इस दौरान लघुशंका के चलते चंद्रबली राकेश से करीब 20 मीटर आगे निकल गए। बकौल राकेश, इस बीच घर से कुछ पूर्व ही गन्ने के खेत के पास पहले से ही अपनी पत्नी मालती देवी संग छिपकर बैठा किशुनदेव राय बाहर निकल आया। इसी बीच किशुन का पुत्र अंकित उर्फ प्रदीप एक अन्य नकाबपोश के साथ बाइक से आया और चंद्रबली की साइकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया। आरोप लगाया कि इसके बाद अंकित ने असलहे से चंद्रबली पर फायर झोंक दिया और फरार हो गए। राकेश ने बताया कि वो चंद्रबली को बचाने दौड़े लेकिन तब तक बदमाश भाग गए। बताया कि उन्होंने उस पर फायर किया लेकिन वो बाल-बाल बच गए। इधर सीने में गोली लगने से चंद्रबली लहूलुहान होकर गिर पड़े। घटना के बाद अन्य ग्रामीण भी दौड़े लेकिन तब तक सभी भाग चुके थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और घायल को लेकर वो वाराणसी पहुंचे, लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद गांव में फैले तनाव के चलते कई थानों की पुलिस पहुंच गई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जनपद आगमन पर भाजपाजनों ने किया कृषि मंत्री का भव्य स्वागत
मोबाइल की दुकान में लाखों की चोरी के खुलासे के लिए व्यापार समिति ने दिया 72 घंटे का अल्टीमेटम >>