इफको निदेशक के सहयोग से गरीबों में बंटा कंबल





सैदपुर। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी के तत्वावधान में हाफेड निदेशक द्वारा परसनी में गरीबों में कंबल का वितरण किया गया। इस दौरान हाफेड के निवर्तमान निदेशक संजय सिंह व गन्ना समिति नंदगंज के पूर्व चेयरमैन ब्रह्मदेव सिंह द्वारा हबीबुल्लाहचक के 50 गरीब विधवा महिलाओं व वृद्धों में कंबल बांटा गया। इस भीषण ठंड में कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर राज नारायण सिंह, मनीष सिंह, रितेश सिंह, अवधेश राम, लोचन प्रसाद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विधायक द्वारा प्रस्तावित रामलीला मंच निर्माण के 4 माह में हुआ धराशायी, मलबे में दबने से मजदूर गंभीर
विलुप्तप्रायः लौंडा नाच को मिलेगी संजीवनी, रामचंद्र मांझी को पद्श्री मिलने से जगी उम्मीद >>