स्कूल गई किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत, 5 किमी दूर शव मिलने से लग रहे तरह-तरह के कयास



नंदगंज। थानाक्षेत्र के धरवां गांव के पास गणतंत्र दिवस को संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के महमूदपुर पाली निवासिनी ज्योति (15) पुत्री कन्हैया राम कक्षा 9 की छात्रा थी और गांव के स्कूल में पढ़ती थी। 26 जनवरी को स्कूल से ही कहीं अन्यत्र चली गयी, शाम तक घर नहीं लौटी तो घर वालों को चिन्ता हुई। उन्होंने खोजने का काफी प्रयास किया किन्तु कोई अता पता नहीं चला। इस बीच धरवां के पास मिली एक शव की जानकारी होने पर पिता कन्हैया अगली सुबह थाने पहुंचा और बेटी का शव देख बिलखने लगा। जिसके बाद उसने थाने में तहरीर दी कि ज्योति की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। उसका झाड़फूंक धरवां मजार पर होता था। लड़की घर से 5 किलोमीटर दूर कैसे पहुंची और किस ट्रेन से कटी, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है। बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि श्रीगंज के समीप रेलवे ट्रैक पर एक लड़की का शव पड़ा है। अगले दिन उसके पिता ने उसकी शिनाख्त की। उपनिरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह ने बताया कि कन्हैया से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं शव के 5 किमी दूर मिलने से लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं।