‘हेलमेट मैन’ ने साबित की गणतंत्र दिवस की असल सार्थकता, एक तिरंगा लेकर बदले में दिया हेलमेट और दिलाई शपथ





वाराणसी। गणतंत्र दिवस पर आमतौर पर सभी ने तिरंगा लहराकर इतिश्री कर ली लेकिन वास्तव में गणतंत्र दिवस की सार्थकता देशभर में हेलमेट मैन के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार ने साबित की। मंगलवार को हेलमेट मैन ने दीप जलाया और वाराणसी के वरूणा पुल स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर तैयार हो गए। जैसे ही लोगों को पता चला कि वहां पर निःशुल्क हेलमेट वितरित हो रहा है, लोग वहां जुट गए। हेलमेट मैन ने शर्त रखी थी कि इस दौरान वहां हर जरूरतमंद से वो एक तिरंगा लेकर उसे हेलमेट प्रदान करेंगे। जिसके बाद वहां 10 से 75 साल तक के बुजुर्ग भी हाथों में तिरंगा लहराते पहुंच गए और हेलमेट लिया। हेलमेट देकर राघवेंद्र ने सभी को शपथ दिलाया कि आगे से वो कभी भी बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे। इसके साथ ही वो दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर कोई पढ़ाई करने वाला बच्चा है तो उसे किताबें भी उपलब्ध कराएंगे। इस मौके पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति डॉ टीएन सिंह, चीफ प्रॉक्टर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के उप महाप्रबंधक प्रशांत कुमार शुक्ला, क्षेत्र बिक्री प्रबन्धक ऋतुराज माथुर, मुख्य प्रबंधक आशीष कुमार शर्मा, अमित सिंह राणा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 19 केंद्रों पर फिर लगेगा कोरोना का टीका, जिले में पहुंची वैक्सीन की भारी डोज, 2300 के सापेक्ष सिर्फ 1303 ने लगवाया है टीका
स्कूल गई किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत, 5 किमी दूर शव मिलने से लग रहे तरह-तरह के कयास >>