महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राजनीति करके ओवैसी जैसे लोगों से करते हैं समझौता, सिर्फ अपने परिवार व रिश्तेदारों को आगे बढ़ाते हैं ओमप्रकाश राजभर - कैबिनेट मंत्री





गाजीपुर। ‘राजभर समाज के गौरव महाराजा सुहेलदेव को सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अगर किसी ने दी है तो वह है भारतीय जनता पार्टी एवं उसके नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने।’ उक्त बातें बुधवार को नगर के वंशीबाजार स्थित रायल पैलेस में आयोजित महाराजा सुहेलदेव राजभर चेतना सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए उप्र सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहीं। कहा कि भारत माता की मुगल आतातायियों से रक्षा के लिए हिन्दू वीर महाराजा सुहेलदेव के भाई महाराजा मल्लदेव ने सोमनाथ में संघर्ष किया। कहा कि राजभर समाज का इतिहास बहुत ही गौरवशाली है। कहा कि जिस समाज को अपने पूर्वजों का इतिहास नहीं पता हो वह समाज कभी विकास नहीं कर सकता। उन्होंने पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर को स्वार्थी नेता बताते हुए कहा कि जब उनको अवसर मिलता है तो वह सिर्फ अपने परिवार एवं रिश्तेदारों को आगे बढ़ाते हैं। वहीं भाजपा को जब अवसर मिलता है तो कभी मेरे व विजय राजभर जैसे गरीब सब्जी बेचने वाले के बेटे को विधायक अथवा मंत्री बनने का मौका मिलता है तो सकलदीप राजभर को प्रधानमंत्री के बगल में बैठने का मौका मिलता है। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर को धिक्कारते हुए कहा कि महाराजा सुहेलदेव के नाम पर राजनीति करने वाले औवेसी से राजनीतिक समझौता करते हैं। कहा कि समाज के गौरव पुरुष महाराजा सुहेलदेव को जिन लोगों से सदैव संघर्ष करना पड़ा, आज राजनीतिक लिप्सा के वशीभूत होकर वो उन्हीं से हाथ मिलाकर समाज के सम्मान के साथ समझौता कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजेश राजभर एवं गुड्डू राजभर की सराहना की। सम्मेलन को जमानियां विधायक सुनीता सिंह आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, प्रेमसागर राजभर, मुराहू राजभर, जयप्रकाश राजभर, नंदा राजभर, अवधेश राजभर, इतवारी राजभर, लालसा राजभर, मन्नू राजभर, हंसराज राजभर, प्रदीप राजभर, अरुण राजभर, धर्मवीर राजभर आदि रहे। अध्यक्षता मुसाफिर राजभर व संचालन भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश राजभर ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूल गई किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत, 5 किमी दूर शव मिलने से लग रहे तरह-तरह के कयास
एनीमिया मुक्त भारत अभियान को दी जा रही धार, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण >>