जीबी इंटरनेशनल स्कूल पर अनुशासित परेड कर बच्चों ने मोहा मन, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान





सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में भारत का 72वां गणतंत्र दिवस बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही बेहद अनुशासित परेड करके सभी को सेना के परेड की याद दिला दी। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान विस्थापितों के लिए कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम विक्रम सिंह ने तिरंगा फहराया और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात स्कूल के सभी बच्चों ने नगाड़े की आवाज पर अलग-अलग तरीकों से स्कूल में ही परेड निकाली और मुख्य अतिथि व अतिथि समेत तिरंगे को सलामी दी। परेड का अनुशासन देख मुख्य अतिथि ने काफी सराहना की। इसके पश्चात बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा लेखपाल संघ, सभासद संघ, युवा शक्ति संघ व भारत जागृति फाउंडेशन के अध्यक्षों को स्मृति चिह्न व बाकी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, सभासद संघ के आलोक यादव, युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव व भारत जागृति फाउंडेशन सदस्य अनुराग जायसवाल को स्मृति चिह्न देकर उनके योगदानों की खूब सराहना की। अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न दिया गया। इस मौके पर बृजेंद्र राय, अविनाश बरनवाल, विकास बरनवाल, अखिलेश सिंह, छोटेलाल यादव, रघुवंश सिंह, दयाशंकर पांडेय, मनीष जायसवाल, एके बरतरिया आदि रहे। संचालन एमडी प्रियंका बरनवाल व आभार प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वेद इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना योद्धाओं के साथ अभिभावकों व कर्मियों का हुआ सम्मान, बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति नृत्य
सिविल जज जूडि ने दी तिरंगे को सलामी, शासनिक उपेक्षा के शिकार शहीद स्तंभ पर किया शहीदों को याद >>