वेद इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना योद्धाओं के साथ अभिभावकों व कर्मियों का हुआ सम्मान, बच्चों ने प्रस्तुत किए देशभक्ति नृत्य





सैदपुर। गणतंत्र दिवस का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में कोरोना काल में स्कूल का हर तरह से सहयोग करने वाले कर्मचारियों व अभिभावकों के साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह व बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक संस्था भारत जागृति फाउंडेशन व युवा शक्ति संघ के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इसके अलावा नगर के व्यवसायियों को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय में चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव द्वारा तिरंगा फहराया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि एसडीएम विक्रम सिंह समेत क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी व तहसीलदार दिनेश कुमार द्वारा सामाजिक संगठनों के प्रमुख अनुराग यादव व सुनील यादव को स्मृति चिह्न के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इसके अलावा व्यवसायी व अभिभावक विनीत जायसवाल, गोपेश पांडेय आदि को स्मृति चिह्न देकर उनके सहयोग का आभार जताया गया। प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना योद्धाओं ने जिस तरह के काम समाज के लिए किए, वो बेहद अनुकरणीय है। कहा कि उनकी निःस्वार्थ सेवा के चलते उनको सम्मानित किया गया है। इसके अलावा स्कूल की छात्राओं ने कई तरह के देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। स्कूल के बच्चों द्वारा परेड के साथ ही आर्मी के कपड़ों नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर एसडीएम की पत्नी व क्षेत्राधिकारी की पत्नी के अलावा दीनानाथ वर्मा, राजकुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य ऋचा श्रीवास्तव, सीवीपी रितेश मिश्र, महेश शुक्ला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आजाद कन्नौजिया आदि रहे। आभार प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मतदाता जागरूकता दिवस पर चला जागरूकता अभियान, कहीं बने पोस्टर तो कहीं दिलाई गई शपथ
जीबी इंटरनेशनल स्कूल पर अनुशासित परेड कर बच्चों ने मोहा मन, कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान >>