मतदाता जागरूकता दिवस पर चला जागरूकता अभियान, कहीं बने पोस्टर तो कहीं दिलाई गई शपथ



सैदपुर। नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में सोमवार को मतदाता जागरूकता दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में नगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाया। इस दौरान वनस्पति शास्त्र विभाग के डॉ. रामविलास यादव ने सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ ही उन्हें मतदान के लिए शपथ दिलाया। कहा कि मतदान हमारा सर्वोपरि अधिकार है और सही मतदान करके हम देश के विकास में एक कदम बढ़ाते हैं। इस मौके पर अच्छेलाल यादव आदि रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नीरज गुप्ता ने किया।
............................
इसी क्रम में शिक्षामित्र व समाजसेवी विवेक सिंह द्वारा तहसील स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में एसडीएम को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। श्री सिंह ने एसडीएम विक्रम सिंह को उनके कार्यालय में मतदाता जागरूकता का बैज लगाया। विवेक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने पर एसडीएम सराहना की और गांव-गांव में जाकर अभियान चलाने की बात कही। इस मौके पर योगेश यादव, विश्वनाथ यादव, सुमित यादव, विमल सिंह आदि रहे।
............................
सैदपुर। नगर स्थित टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में सोमवार को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। जहां विद्यार्थियों ने भविष्य में जागरूक मतदाता बनकर मतदान करने और अपने संपर्क में आने वाले मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ लिया।
उप जिलाधिकारी विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वह लोभ, जाति, धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर, देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सदैव मतदान करेंगे। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अभी वह मतदाता नहीं हैं, लेकिन भविष्य में मतदाता बनेंगे। ऐसे में सभी को अपने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए, अभी से खुद जागरूक होना होगा और दूसरों को भी जागरूक करना होगा। कहा कि हमारा संविधान हमें यह ताकत देता है, कि हम मजबूत लोकतंत्र स्थापित करने के लिए सदैव अपने मत का प्रयोग कर देश को प्रगति के पथ पर निरंतर आगे ले जाते रहें। इस दौरान तहसीलदार दिनेश कुमार ने सभी विद्यार्थियों के साथ मजबूत लोकतंत्र के लिए नारे लगवाए। प्रधानाचार्य अनिल विश्वकर्मा, लेखपाल धीरेंद्र सिंह, तुंगनाथ पांडेय आदि मौजूद रहे।
..............................
इसी क्रम में सैदपुर स्थित जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। जिसमें उपशिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने सभी प्रवक्ताओं व कर्मचारियों संग राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता व शपथ ग्रहण कराया। श्री प्रधान ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वच्छ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की अपील की। उन्होंने सभी को धर्म, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने सभी मताधिकार प्रयोग करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप, डॉ अनामिका, राजवंत सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डॉ शाजिया रसीदी, डॉ सर्वेश राय, अभय चन्द्रा आदि रहे।
................................
सैदपुर। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्री राजबिहारी शिक्षा समिति द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को मतदाता बनने व मतदान हेतु जागरूक किया गया। अनिमेष मिश्रा ने कहा कि मतदान के माध्यम से ही हम ऐसे जनप्रतिनिधि को चुन सकते हैं जो देश और प्रदेश को विकास के मार्ग पर उन्मुख कर सके। हस्ताक्षर अभियान के दौरान 500 से अधिक लोगों को आगामी चुनावों में मतदान करने की शपथ भी दिलायी गयी।
...................................
इसी क्रम में बिझवल स्थित प्राथमिक विद्यालय पर बीएलओ तेरसा देवी द्वारा पहली बार मतदाता बने युवाओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक कमलेश, राजपत पाल, लाल बहादुर यादव, विश्वनाथ यादव, उर्मिला, संगीता, चमेला, दिनेश कुमार आदि रहे।




