11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, तख्तियों से जगाया ‘देश’


नंदगंज। क्षेत्र के शहीद स्मारक इंटर कॉलेज में सोमवार को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में जागरूक किया। इस दौरान बच्चे विभिन्न तख्तियों पर लिखे स्लोगन हाथों में लेकर व नारे लगाते चल रहे थे। कॉलेज से निकली रैली पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके वापस कॉलेज पहुंच गई। प्रधानाचार्य उदयराज ने कहा कि लोकतंत्र का मूलभूत ढांचा देश के नागरिक हैं और देश तभी विकसित होगा, जब सभी नागरिक अपने कर्तव्यों व अधिकारों के प्रति जागरूक होंगे। मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रवक्ता गौरव प्रताप सिंह ने कहा कि लोकतंत्र शक्तिशाली व ताकतवर तभी होगा, जब अधिक से अधिक नागरिक मतदाता बनेंगे और अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा मतदाता जब पहली बार किसी मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जाता है तो वो अनुभूति उसके लिए यादगार होती है। अपील किया कि लोकतंत्र की महत्ता को समझें, मतदाता लोकतंत्र की एक मजबूत कड़ी है और मतदान करना हमारा कर्तव्य है। ओपी सिंह, रामनगीना सिंह, वीरेंद्र नाथ राम, मुन्नू राम, अभय कुमार सिंह, हरिश्चंद्र राम, अशोक कुमार सिंह, कमलेश कुमार निरंकारी, जितेंद्र राम आदि रहे।