मिशन प्रेरणा के तहत हुई शिक्षकों की बैठक, किया टीएलएम का प्रदर्शन





बहरियाबाद। क्षेत्र के चकसदर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को मिशन प्रेरणा के तहत एआरपी की उपस्थिति में न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें एआरपी राजेश कुमार यादव व रमाशंकर सिंह द्वारा आधारशिला, ध्यानाकर्षण व शिक्षण-संग्रह माड्यूल के बारे विस्तार से बताया गया। साथ ही अध्यापकों से शासन के मंशा के अनुरूप ई-पाठशाला व चौपाल के द्वारा शिक्षण कार्य करने को कहा। इसके पूर्व बैठक का शुभारम्भ एआरपी द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान शिक्षकों द्वारा बनाकर लाए गए टीएलएम का भी प्रदर्शन किया गया। बैठक में शंकुल शिक्षक अवनी कुमार, सुमन चौहान, वीरेन्द्र राम, रामअवध यादव, अवधेश चौहान आदि ने भी मिशन प्रेरणा के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां उपलब्ध कराईं। आभार प्रधानाध्यापक संजय यादव आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्कूल का ताला तोड़ चोरी का प्रयास
11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, तख्तियों से जगाया ‘देश’ >>