भीषण सर्दियों में फेल हुआ प्रशासन तो समाजसेवी ने सार्वजनिक स्थानों पर जलवाया अलाव


देवकली। इन दिनों भीषण सर्दियां पड़ने के बावजूद अब तक शासन द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव आदि जलवाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते गरीबों व राहगीरों की समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के देवसिंहा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह यादव ने ब्लॉक के कई गांवों में लोगों को सर्दियों से निजात दिलाने के लिए निजी खर्च पर लकड़ियों से भरी एक पिकअप भेजा। श्री यादव के इस कार्य के लिए लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि गरीबों को सर्दियों से बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज