पूर्व शिक्षक एमएलसी के निधन पर पसरा चौतरफा शोक, शोकसभा कर दी गई श्रद्धांजलि





बहरियाबाद। पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा की शनिवार को हुई असामयिक मौत के बाद पूरे शिक्षा जगत में शोक का माहौल है। जगह-जगह शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इण्टर कालेज व महाविद्यालय में शिक्षक व छात्र-छात्राओं द्वारा शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना की गई। वक्ताओं ने पूर्व एमएलसी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे संघर्षों के पर्याय बन चुके थे तथा शिक्षक हितों को संरक्षित करने वाले पितामह थे। कहा कि आज हम शिक्षकों को जो कुछ भी मिला है, उसमें स्व. शर्मा की भूमिका अग्रणी रही है। अंत में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर डॉ. चन्द्रभान सिंह, शिवबचन पाण्डेय, रामप्रकाश, रामप्यारे प्रजापति, नेसार अहमद फैज, रामपलट यादव, अमरेन्द्र मिश्रा, हैदर अब्बास, आद्या प्रसाद, गुलाब गुप्ता, संजय दूबे, सुमिता कुशवाहा, रजनीबाला, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। .....................................

जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा स्थित श्री महन्थ रामबरन दास इंटर कालेज में पूर्व शिक्षक एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा के निधन पर सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रभाल मिश्र ने कहा कि स्व. शर्मा ने शासन से अनेक लड़ाईयां लड़कर हम शिक्षकों को बहुत सी परिलब्धियां दिलाईं। कहा कि वो शिक्षकों के सच्चे हितैषी थे और उनके निधन से शिक्षक समेत पूरे समाज में एक बड़ी रिक्तता आ गई है। कहा कि स्व. शर्मा सिर्फ शिक्षकों ही नहीं बल्कि छात्रों के हित के बारे में भी कार्य करते थे। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, विवेकानंद गिरी, उमेश यादव, सूरत राम, कमलेश सिंह, नरेंद्र, प्रवीण कुमार आदि रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के भाला पलिवार स्थित जनता इंटर कॉलेज दो मिनट का मौन रखकर शिक्षकों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य विजेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि स्व. शर्मा शिक्षकों की समस्या को लेकर निरंतर आवाज उठाते रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 11 सूत्रीय मांगों के पूर्ण न होने पर शिक्षकों ने दिया जिविनि कार्यालय पर धरना, बड़े आंदोलन का दिया संकेत
भीषण सर्दियों में फेल हुआ प्रशासन तो समाजसेवी ने सार्वजनिक स्थानों पर जलवाया अलाव >>