शिक्षा जगत के दिग्गजों संग डॉ. विजय यादव ने गरीबों में वितरित किया कंबल, सक्षम लोगों से की आगे आने की अपील





वाराणसी। नगर के डाफी स्थित राधा देवी इंटरप्राइजेज व पतंजलि चिकित्सालय योग के तत्वावधान में सोमवार को गरीबों में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंटीट्यूशन्स ग़ाज़ीपुर व वाराणसी के चेयरमैन और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ विजय यादव ने ठण्ड से परेशान गरीबों एवं पटरी पर जीवन यापन करने वाले असहाय लोगों में कम्बल वितरित किया। लोगों से अपील किया किया कि वो भी इस ठंड के समय में अपने क्षेत्र के गरीबों के बीच राहत कार्य करें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी के निदेशक प्रो. सभाजीत सिंह यादव, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जीटीआर जायसवाल, अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. आलोक कुमार यादव, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के डॉ इश्तियाक अहमद, राष्ट्रीय हज कमेटी सदस्य जावेद, डॉ शिवशंकर सिंह यादव, डॉ सर्वेश यादव, डॉ अजय यादव, डॉ रमेश, डॉ आलोक यादव, डॉ श्रवण, शशिकान्त, सचिन यादव आदि रहे। अध्यक्षता बीएचयू के सांख्यिकीय विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष आरसी यादव व संचालन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सहायक प्रवक्ता डॉ शैलेश कुमार यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण सर्दियों में फेल हुआ प्रशासन तो समाजसेवी ने सार्वजनिक स्थानों पर जलवाया अलाव
फरियादियों को न्याय दिलाने की बजाय तहसील दिवस में गेम खेलते हैं कर्मी, अपर आयुक्त के सामने गेम खेलने व चैटिंग करने का वीडियो वायरल >>