ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निश्चय ही रोशन करेंगी जिले का नाम - रविंद्र श्रीवास्तव
नंदगंज। क्षेत्र के सराय शरीफ गांव में चल रहे युवा क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को ढेलवां व करीमाबाद के बीच खेला गया। जिसमें ढेलवां ने करीमाबाद को 5 विकेट से हराकर कप जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी करीमाबाद की टीम 89 रन पर ऑल आउट हो गयी। जवाब में ढेलवां की टीम ने 5 विकेट खोकर 11 गेंद पहले ही 90 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रविन्द्र श्रीवास्तव ने विजेता टीम को 5 हजार रूपए के विजेता राशि व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को ढाई हजार रूपए व शील्ड देकर सम्मानित किया। मैन ऑफ द सीरीज आशीष कुमार को 500 तथा कप देकर पुरस्कृत किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की इस प्रतियोगिता में जिले के कई गांवों से कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। कहा कि इन टीमों के खिलाड़ियों की प्रतिभाएं आने वाले समय में निश्चय ही बड़े स्तर पर जिले का नाम रोशन करेंगी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गोपाल राय, मनोज बिन्द, अशोक दूबे, अनूप गुप्ता, बसंत बिन्द, दिनेश कुमार, रोहित, अनुराग शर्मा, रामनिवास, मदन आदि मौजूद रहे।