किसान आंदोलन के समर्थन में महिला किसान सभा ने राष्ट्रपति को भिजवाया पत्रक





जखनियां। स्थानीय कस्बा स्थित उत्तर प्रदेश किसान सभा के तत्वावधान में महिला पार्टी द्वारा दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित 6 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा गया। इस दौरान शीला देवी के नेतृत्व में एसडीएम सूरज यादव को पत्रक सौंपकर उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को रद करने की मांग की। सुनैना गिरी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाते हुए बनाए गए तीनों कृषि कानूनों को तत्काल रद किया जाना चाहिए। वो कानून किसानों के साथ ही मजदूरों व आम जनता के खिलाफ है। शीला देवी ने कहा कि तीनों कानून किसान विरोधी हैं। उन्होंने कानूनों को वापस लेने के साथ ही न्यूनतम समर्थन मूल्यों की कानूनी गारंटी देने व बिजली संशोधित कानून को वापस लेने की मांग की। इस मौके पर गुजराती देवी, मंजू, निर्मला, चंपा, ऊषा, चित्रा, नगमा, सुनीता, प्रियंका, शशि आदि रहीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खौलते खीर से पंथी ने किया स्नान, काशीदास बाबा की पूजा संपन्न
ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निश्चय ही रोशन करेंगी जिले का नाम - रविंद्र श्रीवास्तव >>