बिजली विभाग ने महाकैंप लगाकर वसूले सवा लाख, उपभोक्ताओं की समस्याओं का हुआ निदान





नंदगंज। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर रविवार को विद्युत शिकायत निवारण महाकैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकाधिक उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। इस महाकैंप में मीटर की समस्याओं के साथ ही बिल संबंधित शिकायतों का निराकरण किया गया। इस दौरान 1 लाख 20 हजार रुपये जमा कराया गया और 10 उपभोक्ताओं का एकमुश्त समाधान योजना का पंजीकरण किया गया। साथ ही 50 उपभोक्ताओं का मीटर पोस्ट किया गया। उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि औद्योगिक, निजी संस्थान और कामर्शियल कनेक्शन वाले बिल में विभाग की तरफ से 31 जनवरी तक छूट दी गई है। जो उपभोक्ता 31 जनवरी तक रजिट्रेशन करा कर फरवरी माह में बिल का भुगतान करेगा उसको छूट का लाभ मिल सकेगा। महाकैंप में अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह, अधिशासी अभियंता चंद्रपाल सिंह, अधिशासी अभियंता एके चौहान, कनिष्ठ अभियंता वाईपी दानी, उपखंड अधिकारी अमित कुमार, अवर अभियंता रमेश कुमार, एसएसओ इंसाफ अली, चंद्रहास कुशवाहा, रामधन राम आदि प्रमुख रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ग्रामीण अंचल की प्रतिभाएं निश्चय ही रोशन करेंगी जिले का नाम - रविंद्र श्रीवास्तव
किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज का वैश्विक धरोहर है श्रीराम मंदिर- योगेंद्र सिंह >>