खौलते खीर से पंथी ने किया स्नान, काशीदास बाबा की पूजा संपन्न





जखनियां। स्थानीय कस्बा के पोस्ट ऑफिस रोड पर सुधीर शर्मा द्वारा काशीदास बाबा की पूजा करहा का आयोजन कराया गया। पूजा करते हुए मरदह के पवहारी सुरेन्द्र पंथी ने बताया कि यह पूजा काफी प्राचीन काल से की जाती हैं जिसमें भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी कथाएं होती हैं और ये पुराने समय ही लोगों के आस्था की प्रतीक हैं। इस दौरान पंथी द्वारा लकड़ी के घर्षण से अग्नि उत्पन्न कर हवन कुंड जलाया गया। इसके बाद पश्चात उन्होंने खौलते दूध व खीर से स्नान कर लोगों को चकित कर दिया। अंत में लोगों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर हथियाराम कन्या पीजी कॉलेज के प्राचार्य रत्नाकर त्रिपाठी, अरविन्द सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना सुरक्षा उपकरण के हैं संविदा कर्मी, जान जोखिम में डालकर करते हैं जर्जर तारों की मरम्मत
किसान आंदोलन के समर्थन में महिला किसान सभा ने राष्ट्रपति को भिजवाया पत्रक >>