बिना सुरक्षा उपकरण के हैं संविदा कर्मी, जान जोखिम में डालकर करते हैं जर्जर तारों की मरम्मत
जखनियां। क्षेत्र स्थित विद्युत उपकेंद्र का भुड़कुड़ा फीडर पूरी तरह से संविदा कर्मियों के भरोसे चल रहा है। उपकेंद्र पर करीब आधा दर्जन संविदाकर्मी नियुक्त हैं। आए दिन वो जान की बाजी लगाकर पोल पर चढ़कर जर्जर व टूटे तारों की मरम्मत में जुटे रहते हैं। यहां तक कि रात के अंधेरे में भी उन्हें मरम्मत कार्य में जुटना होता है। इसके बावजूद आज तक विभाग द्वारा इस कर्मियों को पोल पर चढ़कर काम करने के लिए सुरक्षा उपकरण तक मुहैया नहीं करवाए गए हैं। जिसके अभाव में ये कर्मी जान जोखिम में डालकर पोल पर चढ़ते हैं और काम करते हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के शाहापुर गांव में बीते 3 माह से टूटे पोल को बदलने की व्यवस्था अब तक विभाग नहीं करा सका। कर्मचारी जान जोखिम में डालकर काम तो करते हैं लेकिन इन दिनों भीषण सर्दी के चलते वो भी काफी परेशान हैं। इस संबन्ध में एसडीओ अभिषेक राय ने बताया कि उपकेंद्रों पर भारत कंपनी गाजीपुर द्वारा सामान की आपूर्ति करवाना है। कुछ केंद्रों पर आपूर्ति हो चुकी है और शेष पर जल्द ही करा दी जाएगी।