अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से किशोर व किशोरी की मौत, कान बांधना बना मौत का कारण





सैदपुर। थानाक्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर 12 घंटों के अंदर ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी समेत किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक घटना सोमवार की सुबह होलीपुर के पास हुई। जहां तड़के भीषण सर्दी के चलते कानों में मफलर आदि बांधकर दूध लेने जा रहा किशोर पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की जद में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। मलिकशाहपुर बेलही निवासी नितेश यादव 14 पुत्र हरिहर यादव दो भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था। रोज की तरह वो सुबह दूध लेने जा रहा था। इस बीच कान बंधे होने के चलते संभवतः वो ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और पटरी पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। कुछ ही देर में वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई। वहीं अन्य घटना नगर के वार्ड 11 स्थित रेल पटरी पर बीती रात हुई। किशोरी उजाला 16 पुत्री अनिल मानसिक रूप से कमजोर थी। बीती रात में वो शौच को घर से बाहर निकली। कुछ देर में वापस न आने पर परिजन उसे ढूंढने लगे। इस बीच वो किसी तरह घर के पास से गुजरी रेल पटरी पर पहुंच गई और करीब 9 बजे किसी ट्रेन से धक्का लगने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव लेकर थाने आई, जहां सोशल मीडिया के माध्यम से सुबह में परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतका दो भाईयों को राखी बांधने वाली इकलौती बड़ी बहन थी। जिसके बाद सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ट्रेन दुर्घटनाएं काफी बढ़ी हैं। लोगों का कहना है कि जबसे विद्युतीकरण व पटरी का दोहरीकरण हुआ है, तभी से रेल दुर्घटनाएं काफी बढ़ी हैं। क्योंकि कई बार लोगों को लगता है कि रेल दूसरी पटरी पर आ रही है। वहीं विद्युतीकरण के चलते ट्रेन के धड़धड़ाने वाली आवाज में भी काफी कमी आई है। जिसके चलते ईयरफोन आदि लगाने व कान बंधे होने के चलते आवाज सुनाई नहीं देती और लोग रेल की चपेट में आ जाते हैं। इस बाबत रेल अधिकारियों ने भी कई बार लोगों को जागरूक किया है कि वो पटरियों के इर्द गिर्द न रहा करें। बहरहाल, एक ही दिन में दो घटनाओं से पूरा क्षेत्र मर्माहत है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नहीं हो सकी नदी में मिले शव की शिनाख्त, लावारिस के रूप में हुआ अंतिम संस्कार
बिना सुरक्षा उपकरण के हैं संविदा कर्मी, जान जोखिम में डालकर करते हैं जर्जर तारों की मरम्मत >>