पुलिस अधीक्षक ने किया ताबड़तोड़ ट्रांसफर, 21 उपनिरीक्षक समेत 52 पुलिसकर्मी इधर से उधर, इसी सप्ताह 297 का हुआ था स्थानांतरण
गाजीपुर। जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 21 उपनिरीक्षकों समेत कुल 52 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर कर दिया है। इसी क्रम में एसआई भूपेंद्र निषाद को असावर चौकी प्रभारी से सादात थाना, करीमुद्दीनपुर से योगेंद्र पाल को असावर चौकी, रामकुमार दुबे को कोरोना सेल से चौकी प्रभारी अस्पताल सदर, रवि प्रकाश को अस्पताल चौकी से सैदपुर भितरी चौकी, संतोष कुमार को जमानियां से देवल चौकी प्रभारी, नागेश्वर तिवारी को सैदपुर से देवचंदपुर चौकी, जितेंद्र कुमार को सैदपुर भितरी चौकी से जलालाबाद चौकी, संतोष कुमार को गहमर से जमानियां, अंजनी मिश्र को जलालाबाद चौकी से न्यायालय सुरक्षा, बृजेश मिश्र को नंदगंज रजादी हाईवे चौकी से पुलिस लाइन, सुरेंद्र नाथ सिंह को पुलिस लाइन से नंदगंज रजादी चौकी, विनोद तिवारी को सदर कोतवाली से रेवतीपुर, सुनील दुबे को मौधा चौकी से करंडा थाना, बलवंत यादव को न्यायालय सुरक्षा से खानपुर थाना, तरूण श्रीवास्तव को जंगीपुर से मौधा चौकी, गुलाम हुसैन को एएचटीयू से शादियाबाद, शिवपूजन बिंद को करंडा से नंदगंज, केशव राम यादव को नंदगंज से दुल्लहपुर, शहाबुद्दीन खां को पुलिस लाइन से भांवरकोल, जयप्रकाश को लाइन से कासिमाबाद व नजमुद्दीन सिद्दिकी को खानपुर से कासिमाबाद थाना भेजा गया है। इसके अलावा अन्य हेकां व कांस्टेबलों को स्थानांतरित किया गया है। गौरतलब है कि अभी इसी सप्ताह जिले भर में अधीक्षक ने कुल 297 पुलिसकर्मियों को स्थानांतरित किया था।