महाकाल के धाम उज्जैन से मौत का भंडार ले जा रहे दो अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, बचने को पुलिस पर झोंकी गोलियां
दुल्लहपुर। स्थानीय पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने असलहे की तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्यीय तस्करों को भारी मात्रा में असलहों संग गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए दोनों तस्करों को बुधवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश कर जेल भेज दिया। दुल्लहपुर एसओ पन्नेलाल व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ बदमाश भारी मात्रा में अवैध असलहे लेकर कहीं जा रहे हैं। जिसके बाद संयुक्त टीम ने बहलोलपुर के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच उधर से गुजर रही कार पुलिस को देख भागने लगी। पीछा करने पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग झोंक दिया। जिसके बाद अपना बचाव करते हुए पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर कार को रोका और में उसमें सवार दो बदमाशों को धर दबोचा। उन्होंने अपने नाम रामाश्रय यादव निवासी गोहना मोहम्मदाबाद व कमलेश यादव निवासी रशीदपुर, जीयनपुर आजमगढ़ बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 12 अवैध असलहे व कारतूस बरामद हुए। जिसमें से 9 तमंचे व 3 पिस्टल थे। पूछताछ में उन्होंने कुबूल किया कि वो उज्जैन से हथियारों को लेकर बेचने के लिए बलिया जा रहे थे। बताया जा रहा है कि अगर हथियार पकड़े नहीं जाते तो इन्हें पंचायत चुनावों में इन हथियारों का प्रयोग किया जाता। बहरहाल, पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।