स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का हुआ आयोजन, एकदिवसीय रासेयो शिविर व प्रतियोगिता संपन्न
जखनियां। क्षेत्र के हथियाराम स्थित श्री बालकृष्ण यति कन्या पीजी कॉलेज में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान छात्राओं से स्वामी विवेकानंद के आदर्शों व पदचिह्नों पर चलकर राष्ट्र निर्माण को लेकर हर संभव पहल करने का वचन लिया गया। इस दौरान कॉलेज में एक दिवसीय विशेष राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर भी आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी ने कहा कि युवा दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद की जयंती को मनाने के पीछे उनका दर्शन, सिद्धांत, अलौकिक विचार और उनके आदर्श हैं। कहा कि अपने जीवन में स्वामी जी ने आदर्शों का पालन कर भारत के साथ-साथ अन्य देशों में भी उन्हें स्थापित किया। उनके यह विचार और आदर्श युवाओं में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करते हैं। कहा कि युग पुरुष स्वामी जी के व्यक्तित्व की व्याख्या शब्दों में करना संभव नहीं है। इसके पश्चात आयोजित प्रतियोगिता में संजना यादव प्रथम, संध्या यादव और ज्योति सिंह संयुक्त रूप से द्वितीय तथा प्रतीक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। बताया कि युवा दिवस पर आधारित ये कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलेगा। इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. अमिता दूबे, आरती सिंह, रिंकू सिंह, वीणा मिश्रा, सुनीता मौर्या, चंद्रशेखर सिंह आदि रहे।