600 गरीबों व दिव्यांगों में वितरित हुआ स्वेटर व कंबल, चेहरे पर आई मुस्कान





दुल्लहपुर। ओम मां आदिशक्ति संस्कार एवं शिक्षा विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में बुधवार को क्षेत्र के देवा स्थित ओम मां आदि शक्ति केवी पब्लिक स्कूल में गरीबों में कंबल व स्वेटर का वितरण किया गया। इस दौरान संस्थाओं द्वारा स्व. कमला राय व स्व. विंध्याचल राय की स्मृति में अध्यक्ष शारदा नंद राय द्वारा कुल 600 गरीब, विधवा व दिव्यांगों के बीच कंबल व स्वेटर का वितरण किया गया। दो दिनों से पड़ रही भीषण ठंड के बीच गर्म कंबल आदि पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। वहां कंबल लेने के लिए परसौली, लेदिहां, भागीरथपुर, कादिर शाहपुर, दुल्लहपुर आदि गांवों के गरीब पहुंचे थे। अध्यक्ष शारदानंद राय ने कहा कि गरीबों के सहयोग के लिए वो हमेशा आगे रहेंगे। इस मौके पर पत्रकार विजय कुमार, मधुरेश, जिपं सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय, राधेश्याम जायसवाल, भुवन जायसवाल, रमेश सोनी, उपेंद्र कुमार, विजय बहादुर पांडेय, अनिल चौबे, अखिलेश मिश्रा आदि रहे। अध्यक्षता संजय चौबे व संचालन गौरीशंकर पांडेय ने किया। उपाध्यक्ष संजय राय ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षा विभाग कार्यालय को शिक्षकों ने बताया भ्रष्टाचार का अड्डा, डीएम से मिलकर शिक्षकों ने की शिकायत
महाकाल के धाम उज्जैन से मौत का भंडार ले जा रहे दो अंतर्राज्यीय बदमाश गिरफ्तार, बचने को पुलिस पर झोंकी गोलियां >>