66 की उम्र में दिया प्रकृति का रिटर्न गिफ्ट, 66वें जन्मदिन पर 66 पौधे रोपकर युवाओं के लिए प्रेरणा बने अरविंद





गाजीपुर। आमतौर पर लोग जन्मदिन पर होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी आदि करते हैं या परिवार के साथ जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन क्षेत्र के सेवानिवृत्त एसडीओ व वृद्धावस्था में पहुंच चुके एक वरिष्ठ नागरिक ने प्रकृति को रिटर्न गिफ्ट देकर अपना 66वां जन्मदिन मनाया है। सिंचाई विभाग के पूर्व एसडीओ चंदन नगर निवासी अरविंदनाथ राय ने मंगलवार को अपना 66वां जन्मदिन 66 पौधे रोपकर मनाया। उन्होंने कहा कि हम इंसानों को प्रकृति अनमोल खजाने से परिपूर्ण करती है, ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम प्रकृति को रिटर्न गिफ्ट दें। कहा कि जीवन भर हमने प्रकृति से सब कुछ लिया और अब समय है कि हम प्रकृति को उसका कुछ हिस्सा वापस करें, ताकि वो हमारी आने वाली पीढ़ियों को और बेहतर प्राकृतिक संसाधन दे सके। कहा कि बढ़ते शहरीकरण के चलते हमारी पृथ्वी पर पर्यावरण असंतुलन का खतरा लगातार बना हुआ है। ऐसे में इस संतुलन को बनाये रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाया जाना ज़रूरी हो गया है। इसी मंशा के साथ मैं हर जन्मदिन पर पौधरोपण ज़रूर करता हूँ। इस बार उम्र के बराबर पौधे लगाने की इच्छा मन में आई, जिसे पूरा भी किया। अरविंद ने बताया कि ये इच्छा उनके मन में आई तो उन्होंने कॉलोनी के कुछ लोगों से साझा की। जिसके बाद कई युवाओं समेत हर वर्ग के लोगों ने साथ दिया। पौधरोपण के पश्चात अरविंद समेत उनके परिजन व कॉलोनी के लोगों ने पौधों की देखरेख का भी प्रण लिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसानों के लिए लागू योजनाओं का लाभ उठाएं किसान, केंद्र व प्रदेश सरकार ने लागू की हैं कई योजनाएं - संयुक्त कृषि निदेशक
शिक्षा विभाग कार्यालय को शिक्षकों ने बताया भ्रष्टाचार का अड्डा, डीएम से मिलकर शिक्षकों ने की शिकायत >>