किसानों के लिए लागू योजनाओं का लाभ उठाएं किसान, केंद्र व प्रदेश सरकार ने लागू की हैं कई योजनाएं - संयुक्त कृषि निदेशक
देवकली। क्षेत्र के सरायतालवी गांव में एनएमएसए योजना के तहत बुधवार को कृषक प्रशिक्षण शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश के संयुक्त कृषि निदेशक डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां की अधिकांश आबादी कृषि कार्यों से जुड़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक योजनाओं को लागू किया है। कहा कि उन योजनाओं का लाभ किसानों को उठाना चाहिए, ताकि उन्हें कम लागत मे अधिक उत्पादन व लाभकारी मूल्य मिल सके। इस दौरान शिविर में वाराणसी मण्डल के सहायक निदेशक रामाप्रसाद सिंह व कृषि वैज्ञानिक डॉ. डीके सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मिट्टी के पोषक तत्व आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। शिविर में मौजूद महिला किसानों में अमरुद, नींबू सहित कई फलदार पौधे वितरित किए गए। इस मौके पर रंगजी कुशवाहा, लालसा प्रसाद कुशवाहा, राजाराम, सुधीर कुशवाहा, राधेश्याम, निर्मला देवी, कृषि विभाग के अखिलेन्द्र प्रताप, सूर्यनाथ यादव, चन्द्रशेखर यादव, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार, नामवर सिंह, ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष फेकन यादव आदि रहे। संचालन एडीओ एजी रामअवध यादव ने किया।