मेरठ में राज्य स्तर पर गाजीपुर को मिले दो मेडल, आखिरी दिन नैंसी ने गाजीपुर को दिलाई स्वर्णिम आभा
देवकली। मेरठ में चल रही 54वीं राज्य स्तरीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आखिरी दिन जिले की एथलीट ने स्वर्ण पदक जीतकर तो एक ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। मेरठ में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिले की नैंसी कटियार ने अंडर 14 के बालिका वर्ग में लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता। वहीं अंडर 18 बालक वर्ग में विजय यादव ने 1500 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता। आखिरी दिन जिले में स्वर्ण समेत दो पदक आने के बाद जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। नैंसी ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय एथलेटिक्स टीम की तरफ से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है। नैंसी गाजीपुर के पीजी कॉलेज मैदान पर अपने कोच नागेंद्र यादव की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं। नैंसी व विजय को गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह समेत महासचिव बुधिराम यादव, दिवाकर, डॉ. रूद्र यादव आदि ने शुभकामनाएं दीं।