हर वर्ग को समृद्ध बनाने में जुटी है सरकार, सबका साथ-सबका विकास के वादे से हो रहा काम - भवानी नंदन सिंह
गाजीपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश सह संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा नेतृत्व की सरकारों ने महिलाओं, युवाओं नौजवानों, दैनिक श्रमिकों, कृषि और किसानों के साथ आम आदमी के जीवन को समृद्ध बनाने के लिये लगातार काम किया है। कहा कि किसान बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि के माध्यम से देश की पंचायतों में निवास करने वाली करोड़ों जनता का सबका साथ सबका विकास की भावना से उनके जीवन को सम्मानपूर्ण बनाने का सरकार ने जो अतुलनीय प्रयास किया है, उसके बल पर हम पंचायत चुनावों में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगे। कहा कि राजनीति के साथ राष्ट्र नीति को मजबूत बनाना हमारा सिद्धांत रहा है। सत्ता परिवर्तन का उद्देश्य हमें सत्ता को हासिल करना नहीं रहा। कहा कि देश का विकास करना है तो हमें गांव को मजबूत बनाना होगा। कहा कि आप एक ऐसे राष्ट्रनायक दल के कार्यकर्ता है कि आपके कार्य का मूल्यांकन इतिहास करेगा। इस मौके पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप, मोहितोष सिंह, मुराहू राजभर, सुभाष कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, अवधेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, शशिकांत शर्मा आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।