राजभर समाज को कुछ यूं लुभाएंगे कैबिनेट मंत्री, 27 को राजभर गोष्ठी करेंगे अनिल राजभर





गाजीपुर। नगर के छावनी लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में राजभर समाज की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वर्तमान राजनीतिक प्रवेश को देखते हुए आगामी 27 जनवरी को जिला मुख्यालय पर राजभर समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों की विचार गोष्ठी आहूत की है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर होंगे। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने बताया कि इस दौरान पूरे जिले में 16 से 20 जनवरी तक विधानसभावार बैठकें होंगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एकमात्र भाजपा ही देश की ऐसी पार्टी है जिसने राजभर समाज को वो सम्मान दिया है, जो आज तक किसी भी दल ने नहीं दिया। कहा कि राजभर समाज के गौरव महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम पर डाक टिकट जारी करने के साथ ही उनके नाम पर मोदी सरकार द्वारा ट्रेन चलाने का काम किया गया है। साथ ही देश के उच्च सदन राज्यसभा में सकलदीप राजभर को भेजकर बड़ा सम्मान दिया गया है। कहा कि यूपी के कैबिनेट में अनिल राजभर मंत्री बनाकर प्रदेश सरकार ने राजभर समाज का गौरव बढ़ाया है। कहा कि इसके अलावा एक गरीब किसान के बेटे विजय राजभर को विधायक बनाकर सम्मान दिया है। इस मौके पर मुराहू राजभर, अवधेश राजभर, प्रेमसागर राजभर, इतवारी राजभर, लालसा भारद्वाज, हंसराज भारद्वाज, मन्नू राजभर आदि रहे। संचालन राजेश राजभर ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अनुसूचित जाति के बच्चों की उच्च शिक्षा को सरकार प्रतिबद्ध, छात्रवृत्ति को जारी किया है 59 हजार करोड़ का बजट - विधायक
158वीं जयंती पर भाजयुमो ने की स्वामी विवेकानंद की राह पर चलने की अपील, 12 युवा उद्यमियों को मिला सम्मान >>